Skip to main content

हँसि-हँसि झूलत ड्डूल-हिंडोरें

हँसि-हँसि झूलत ड्डूल-हिंडोरें।
प्यारी-प्रीतम ड्डूलनि ड्डूले, ड्डूले उर कर जोरें॥
ड्डूलन कौ लहँगा, ड्डूलन कौ पीतांबर अति सोहै।
ड्डूलन के सिर मुकुट-चंद्रिका देखत ही मन मोहै॥
ड्डूलन के तोसक-तकिया मृदु, ड्डूलनि आसन राजैं।
ड्डूलन के पहिरें भूषन तन सुंदर दो‌उ बिराजैं॥
ड्डूलत-झूलत दै गर बैयाँ ड्डूले अँग-‌अँग सारे।
ड्डूले नयन नचावत दो‌ऊ रतनारे अनियारे॥
ड्डूलनि साज सजी सखिगन सब ड्डूलनि माँग सँवारी।
ड्डूल सजे कर ड्डूल-चँवर लै ढुरवति मृदु सखि प्यारी॥
परमानंद झुलावति कर लै ड्डूल रेसमी डोरी।
मृदु-मृदु झोटा देत मुदित मन ड्डूलि रहीं सब गोरी॥
राधा-माधव-नेहरूप सुचि ड्डूलन की ड्डुलवारी।
बाँटि रही सुषमा-सुगंध निज दिय उच्च मनवारी॥

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...