हँसि-हँसि झूलत ड्डूल-हिंडोरें।
प्यारी-प्रीतम ड्डूलनि ड्डूले, ड्डूले उर कर जोरें॥
ड्डूलन कौ लहँगा, ड्डूलन कौ पीतांबर अति सोहै।
ड्डूलन के सिर मुकुट-चंद्रिका देखत ही मन मोहै॥
ड्डूलन के तोसक-तकिया मृदु, ड्डूलनि आसन राजैं।
ड्डूलन के पहिरें भूषन तन सुंदर दोउ बिराजैं॥
ड्डूलत-झूलत दै गर बैयाँ ड्डूले अँग-अँग सारे।
ड्डूले नयन नचावत दोऊ रतनारे अनियारे॥
ड्डूलनि साज सजी सखिगन सब ड्डूलनि माँग सँवारी।
ड्डूल सजे कर ड्डूल-चँवर लै ढुरवति मृदु सखि प्यारी॥
परमानंद झुलावति कर लै ड्डूल रेसमी डोरी।
मृदु-मृदु झोटा देत मुदित मन ड्डूलि रहीं सब गोरी॥
राधा-माधव-नेहरूप सुचि ड्डूलन की ड्डुलवारी।
बाँटि रही सुषमा-सुगंध निज दिय उच्च मनवारी॥
॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...
Comments
Post a Comment