हे कान्हा...
तू इतना सुन्दर क्यूं है
क्यूं मै इतनी पागल हूँ।
कमल से कोमल नैनो से
क्यों मै इतनी घायल हूँ।।
तेरी मंद-मंद मुस्कान
सच है या मेरी कल्पना।
सामने तू ही हैं न या
है खुली आँखों का सपना।।
श्यामल-श्यामल तेरा चितवन
या बादल कही छाया है।
तेरे अधरों ने कहा है कुछ
या कानों ने मुझे भरमाया है।।
सपना है अगर ये तो
मुझे सपनों में ही जीने दे।
ये रूप अमृत कान्हा का
ताउम्र मुझे ऐसे ही पीने दे। दरश दीवानी मैं।अब मुझे और तृषित रहने दो
॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...
Comments
Post a Comment