Skip to main content

सखी नृत्यांगना नित्य प्रति प्रियतम के द्वार , एक युगल संगिनी

सखी नृत्यांगना नित्य प्रति
प्रियतम के द्वार
रिझाने मनाने जाती सखा को
नव किशोरी राधे के संग
सखी भाव निभाती वो
गजरे बिंदिया पायल से
किशोरी को सजाती
देख सुंदर सलोनी को
खुद को भूल जाती वो
प्रेम करती वो सांवरे से
हार तिलक अर्पण कर
दिल में लजाती वो
चूम कर कदम युगल के
निकुंज सेवा में लग कर
आनंद नेह से मदमाती वो
कभी राधे तो कभी मोहन का
वेश धर कर
सखियों संग प्रेम बढ़ाती
प्रिया मेरी स्वामिनी
प्रियतम में मोहन को पाती
करती नादानियां
गुस्ताख सखी कहाती वो
पड़कर अनूठे प्रेम में
वजूद खोकर अपना
नम आँखों से मुस्काती
रूह उसकी तरसती पल पल
सांवरे के रंग राची
श्याम धुन सुनते ही वो
बिन घुंघरू थिरक कर
घूम झूम कर इतराती
छवि बसाकर नयनों में श्याम की
आँखों ही आँखों में नेह लगाती
मूक अधरों से बिन छुए ही
मदमस्त प्याले रस के पीकर
मदहोश होकर राधे के चरणों में गिर कर
मधुर स्नेह दान पा जाती
देख युगल को प्रसन्न समक्ष
आँखों में आनंद भर कर
हृदय में ले उनको छुपाती
सुषुप्त पड़ी वो ना जाने
मिलन हुआ या बिछड़ गई
अश्रुजल से जग कर भीग वो जाती
विशुद्ध प्रीत करती वो
खुद ही प्रेमी प्रेमास्पद थी
अभिन्नता का भेद पाती
निहारी जब से मूर्ति युगल की
अब भिन्न होकर वो
विरहअग्नि में तड़प जाती
कैसा ये रोग लगा है
खुद ही ना समझ पाती
भूख प्यास निद्रा में वो
युगल से ही तृप्ति पाती
बोलन चलन जीवन हुआ दुष्कर
पर प्रियतम सा हंसता रंग
अधरों पर सजा कर
मन में विरह ताप सुलगाती
दिया है वियोग पिया ने
प्रसाद समझ जीवन बिताती
प्रकृति के कण कण में श्याम
और युगल प्रेम में डूबे हर एक को
श्यामा का ही रसरूप बताती
कभी जगत में तो कभी निकुंज में
प्रेम और सौंदर्य की खोज में वो
श्यामाश्याम श्यामाश्याम ही रटती
कभी सदेह तो कभी भाव से
गहन आलिंगन की तरंगों में
आगोश-ए-सपन्दन सिहरन में
मन ही मन सब पा जाती
प्रियाप्रियतम मिलन को
नित्य नवीन लीला में ढल कर
प्रेम अनुराग में भर कर वो
नृत्य कर कुंज निकुंज में
कृष्ण हर्षिणी हो जाती
वंशी की तान पर
प्रिया संग नेह सुधा में डूब कर
प्रेम प्रसादी श्यामा जु से पाती

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...