मैंने सदियां जी हैं कान्हा
तेरे प्यारे आलिंगन में
तब से खुशबू महक रही
ओ साथी मेरे मन में
भाव पढ़े तूने मेरे
जब मुझे स्पर्श किया
मन पंछी उड़ने को आतुर
जिसे तूने अर्श दिया
घर आंगन और किवाड़ों पर
वो इंतजार ना भूलूंगी
रूठ के जाना और मनाना
प्रिय मनुहार ना भूलूंगी
जब तक सांसें ना टूटती
ये एहसास ना भूलूंगी
प्रीति हूँ तेरी पगली
ये तेरा प्यार ना भूलूंगी
॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...
Comments
Post a Comment