Skip to main content

श्री राधा हृदय भावना , मृदुला जु

श्री राधा हृदय भावना

हम नित्य एक हैं ॥प्रियतम केवल एक ।क्या दो थे कभी सदा एक केवल एक ।एक ! जो दो से बना है ॥दो होते हुये एक साथ रहते नहीं प्यारे । हम दोनों दोनों से बने हैं । मैं मैं हूँ ही तब जब तुम और मैं । पर क्या यह भी कहना उचित होगा .....न । कैसे समझा जा सकता है प्यारे ॥मेरे लिये मैं अर्थात् दो तुम्हारे लिये तुम अर्थात् दो । यहाँ एक अस्तित्व पाता ही तब है जब दो हों ॥ न मैं केवल मैं हूँ न तुम केवल तुम ॥ मैं का अर्थ हम है तुम का अर्थ हम ॥न मुझमें केवल मैं हूँ न तुममें केवल तुम ॥न तुममें केवल मैं हूँ न मुझमें केवल तुम ॥ हम दो प्रतीत होते हैं पर हैं केवल एक और ऐसा एक जो दो से बना है ॥ हम नित्य  युगल कहे जाते हैं न ॥नित्य युगल अर्थात् दो जो सदा से साथ हैं । पर क्या ये संपूर्ण अर्थ है प्यारे ॥नित्य युगल अर्थात् जो एक में भी नित्य दो ही हैं ॥ राधा अर्थात् दोनों श्याम अर्थात् दोनों ॥ नित्य युगल का अर्थ दो पृथक अस्तित्व जो सदा से संग नहीं वरन दो , जो दो हैं ही नहीं केवल एक हैं ॥ हम जहाँ भी होते हैं संपूर्ण ही होते हैं ॥हमारी संपूर्णता अक्षुण्ण है सदा ॥ एक में दो होने का अनुभव हैं हम पर दो फिर भी नहीं ॥ न हम केवल एक हैं ना केवल दो ॥ हमारा अदै्वत दै्वेत की सत्ता से अस्तित्व पाता है ॥ ऐसा दै्वेत जो केवल अदै्वेत से प्रकट हुआ है ॥

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...