Skip to main content

ये फूलो की बातें , ये रस की बाते , मृदुला जु

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1472715876129754&id=100001740683740&funlid=gAyk7D9vc9OmAQyk

ये फूलों की बातें
हैं फूलों से बातें
गहन रात्रियों की सितारों से बातें
चाँद से झरती चाँदनी की बातें
महकती हुयी खुशबुओं की बातें
जगमगाते हुये जुगनओं की बातें
ये जुगनू के कानों में फूलों की बातें
तितली की बातें ये भंवरों की बातें
रस से झरते जज्बातों की बातें
ये मेघों की बातें ये मोरों की बातें
ये चातक पपीहा ये स्वाती की बातें
आसमां से झरते मोतियों की बातें
ये फूलों के कानों में भवरों की बातें
ये मोरों के कानों में बूंदों की बातें
ये सूरज की रश्मि की कमलों से बातें
मधुर चंद्रिका की कमलिनी से बातें
ये लहरों के कानों में सागर की बातें
ये सागर के कानों में नदियों की बातें
ये मद्धम पवन की रागिनी से बातें
रागिनी के कानों में सुरों की ये बातें
पायल में बजते नूपुरों की बातें
थिरकते कदमों से पायल की बातें
धडकते दिलों से धडकन की बातें
ये श्वासों की माला से जीवन की बातें
ये प्यारी की प्यारे से प्यारी सी बातें
ये प्यारे की प्यारी से प्यारी सी बातें
हैं फूलों से फूलों की फूलों सी बातें
हैं रस की रातें ये हैं रस की बातें ॥

ये हैं रस की बातें
ये हैं रस सी बातें
हैं फागुन के कानों में
रंगों की बातें
ये सावन के संग हैं बादल की बातें
प्यारे के अधरों से वंशी की बातें
हैं वंशी की हृदय स्पंदन से बातें
ये वेणी से झरती कलियों की बातें
चमकते हुये श्रम बिंदुओं की बातें
लज्जा से झुकते नयनों की बातें
मुस्कुराते हुये अधरों की बातें
सखियों से छिपते हुये से युगल की
रसभीनी रस से भरी रस की बातें
हैं प्रियतम की बातें हैं प्यारी की बातें
महकते हुये जुगनुओं की हैं बातें
चमकते हुये फूलों की हैं बातें
हैं प्यारी के मन में प्यारे की बातें
हैं प्यारे अधर पे प्यारी की बातें
रस में डूबे हुये रस की बातें
ये हैं रस की बातें
ये हैं रस सी बातें  ॥

ये पुष्पों से झरते मकरंद की बातें
ये भौरों की गुनगुन से कलियों की बातें
ये महकती सुंगधों से सांसों की बातें
भीगे चमन से तितलियों की बातें
पत्ती की नरमी से ओस की बातें
पलकों पे बिखरे मोतियों सी बातें
भोर के सितारे से ऊषा की बातें
झरनों की कलकल सी बहती ये बातें
आम्र के बौरों से कोयल की बातें
लिपटी लताओं की तरुवर से बातें
काली घटाओं की हैं नभ से बातें
धरा के हृदय में है अंकुर से बातें
हैं प्रेमी हृदय की ये प्रियतम से बातें
हैं प्यारी की बातें ये प्यारी सी बातें
ये हैं रस की बाते ये हैं रस सी बातें ॥

हैं रागिनी सी मीठी ये बातें
हैं लहरों सी चंचल ये बातें
हैं चंद्रिका सी उज्जवल ये बातें
अग्निशिखा सी पावन ये बातें
हृदय की धरा सी गहरीं ये बातें
हैं भागीरथी सी निर्मल ये बातें
ये प्रियतम की बातें
ये प्यारी की बातें
ये फूलों की बातें ये हैं रस की बातें ॥

ये शीत की नरम धूप सी बातें
हैं प्यासे नयन की रूप से बातें
रसीले हृदय की हैं भावों से बातें
हैं सीपी की अपने मोती से बातें
हैं मीन की बातें ये सलिला की बातें
हैं माधुर्य की माधुरी से ये बातें
हैं रस की भावना से ये बातें
ये निश्छलता की अबोधता से बातें
हैं कोमलता की मादकता से बातें
हैं तृषा की तृषित से ये बातें
हैं मुग्धा की मोहन से बातें
हैं राग की रागिनी से ये बातें
हैं प्रिया से प्रियतम की जो बातें
ये हैं रस से रस की रसीली सी बातें ॥

ना बातों सी बातें
ना बातों की बातें
ना बातों में बातें
ना बातें ही बातें
ये हैं भाव निर्झर हैं
ये हैं रस की झारी
भीगे हैं प्रीतम
भीगी हैं प्यारी
भीगी हैं निरखत
सखियाँ भी सारी ॥

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...