Skip to main content

दशा रस उमगि पिय , आँचल

दशा रस उमगि पिय कैसी।
लौलुप रस भँवर रूप भूलै,छबी चित्र पिय सम जैसी।
शिथिल तनु उर तरंग भारि,गई मति रस दैखि बौराई।
प्यारी पिय तबहु का हौय,रस सिंधु उलटि जब जाई।

रस सिंधु के उमड पडने पर प्रियतम की दशा तो देख सखी कैसी हो गई है।
ये प्रियतम जो सदा सर्वदा प्रिया रस के अति लोभी है आज ये उस रस सिंधु की भँवर मै ऐसै उलझ गए है की यह ही भूल गए की मुझे यह रस पीना है।रस दर्शन से ऐसे मतवालै हो गए है ये....प्रियतम की छबी तो आज किसी चित्र की भाँति होकर रह गई है।
प्यारी जु के ऐसे रस दर्शनो से इनका अंग अंग तो शिथिल हो गया है किंतु ह्रदय मे ऊँची ऊँची तरंगे उठ रही है।ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो प्रियतम की मति तो यह रस देखकर बाँवर सी हो गई है।
प्यारी!अभी तो प्रियतम ने केवल रस दर्शन ही कियै है,पीया नही....मै तो यह सोच रही हू की तब उनकी दशा क्या होगी जब यह रस सिंधु इन पर उलट ही जायेगा......

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...