Skip to main content

खैले लिपट लिपट दोऊ होली , आँचल ।

खैले लिपट लिपट दोऊ होली।
अंग अंग छूटै रंग पिचकारी,बौल मीठौ गुलाल कौ गौली।
लगी होर रंग डरवावै की,बात डारै कू पौरानी हौ ली।
सौई जीतै रंग अति डरावै,अटपटी अाजु कुंज कौ हौली।
उल्टी रीत सदा प्रीत कौ हौय,प्यारी मति न चलत इहा खौ ली।

युगल लिपट लिपट कर होली खेल रहे है।
अंग अंग से रस रंग की पिचकारी छूट रही है ओर अधरो को छूकर निकले वाला कोई बोल ही गुलाल की मीठी गोली है।
आज होर लगी है की कौन अधिक रंग डलवा सकता है।रंग डालने वाली बात कुछ पुरानी सी लग रही है।
जो अधिक रंग डलवावै सोई जीतेगा,किंतु देखो दोनो एक दूसरे को जिताने की होड मे लगे है।आज कुंज मे  यह अटपटी सी होली हो रही है।
प्यारी प्रीत की रीत तो सदा जगत से उल्टी ही रहती है।यहाँ मति तो चलती ही नही है,वह तो पहले ही...खो ली री....

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...