Skip to main content

हृदय धन को निरखे हृदय री , मृदुला जु

हृदय धन को निरखे हृदय री

अरी सखि री वो हृदय को परम अमूल्य धन कहा नैनन ते दीखें हैं री । ना री मोरा हिरदे ही तो पीवे वा को रूप रस । हिरदे भरि जावे है री नैनन मांहि । उमग उमग बहवे लागे है री । पिघल पिघल कर बरसे रस होकर । हिरदे कहवे है मोरी वस्तु या तो कैसे या को प्रीत दान करुं री । हिरदे भरि भरि जावे अधरन में री । अधरन ते रस बनि बहन लागे री या हिरदे मोरा । अधरन होई हिरदे रसदान करे है वा को । हिरदे कहवे मोरी वस्तु या प्रेम रतन तो कैसे छूं सकुं याहि ते । तो रोम रोम मांहि भरि जावे है री ॥ रोम रोम होई हिरदे भावों की रसधारा भरि भरि  उडेलने लागे री या निज संपदा में । हिरदे भाव सुगंधि होई भरि भरि जावे है मोरी श्वासन में री । जाने है री जबहिं हिरदे सब कछु होई रहे न तो तो प्यारो हिरदे के रस ते बनों श्यामसुन्दर का रोम रोम खिल उठे है री । ऐसन लागे रस बह चलयो वा के रोम रोम ते । झर रहयो जैसे सुधा को अपार रसधारा ।लागे यहाँ मैं पिघल पिघल बह रही वहाँ वो पिघल पिघल कर बह रहयो । लागे है दोई पिघल बस एक रस हो रहे । खो गये हम दोनों री । अब पतो ही नाय चले री कित मैं हूँ और कित वो । उस क्षण प्रियतम और मैं केवल एक ही होवें हैं री बस एक । हमारी देह भी पिघल कर बस एक रह जावे है री । चिर काल तक डूब बस यूं ही एक हुये बहते रहवें हैं री .......
अरी न री पीवे ना है वरन पहचाने है निज संपदा को । निज संपदा को पहिचान नेह ते निरखे है री कौन ..वही जा की सम्पत्ति है या प्यारो । बतियावे है री नैनन ते अधरन ते मुस्कन ते तिरछी छबीली रसीली चितवन ते कौन ...वही जाकी संपदा या हृदय कोर । पर ना जाने कौन जादू है री निरखन मांहि कि निरख निरख या में मैं दीखन लागूं हूँ री । लागे या के दृगन मांहि भरि भयी हूँ । कबहूं दृगन सो नेह रस बन बह रही । अधरन पे दृष्टि जावे तो वहाँ भी भरो हुओ पाऊँ हूँ री । मुस्कन में भी विलस रही री । या जादूगर के जांहि अंगन पर देखूँ वा में तो मैं ही हूँ री । आभूसन वसन अरी सबहीं कछु में या ने मोहे भरि लीनों है री । या परम सुजान न जाने कौन सी रीत जाने है री जबहिं या ते निरखनो चाहूँ जाने कहाँ कहाँ डुबाने लागे है री मोहे । पृथक तो शेष रहूँ ही ना री । गहराने लागे री अंतर्मन में या मेरो ....। फिर झट ते रूप बदल लेवे है ।लागे मोरा हिरदे ही मोरे सन्मुख प्रकट भयो है । तो लागे याहि तो मेरे समस्त भावों को उद्गम है री । क्या भाव मेरी संपदा हैं ..ना री ये सब याहि को रूप है याहि को स्वत्व हैं । यो मोरा हिरदे हुओ बैठो है भीतर तबहीं ते नित नव भाव नित नव चाव उपजावे है भीतर । या को देख न री या की बडी बडी आँखिन ते कैसे रस उमग रहयो है री । पर ना री जो तनिक निरखन लागी तो पुनः या मोहे पीनो लगेगो । या के रोम रोम में जादू भरो है री जा के समीप होवे वाहि को भरि लेवे है री .....। देखन वारे को संपूर्ण अस्तित्व ही डूबन लागे इसमें । वो बचे ही ना री । रह जावे शेष तो केवल यही केवल एक यही बस यही .......

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...