Skip to main content

महाभाविनी का भाव साम्राज्य , मृदुला जु

महाभाविनी का भाव साम्राज्य

एक होकर अनन्त हैं वे और अनन्त होकर पुनः एक ही । उनके चिन्मय प्रेम राज्य की समस्त भाव राशि वे स्वयं ही तो हैं । समष्टि का अणु अणु उन्हीं महाभाविनी से भावित उन्हीं की सत्ता से अस्तित्ववान ।प्रत्येक हृदय का स्पंदन स्वयं उन्हीं के हृदय का स्पंदन है । प्रत्येक नेत्र से झरते प्रेम मुक्ता उन्हीं के हृदय का रस है । प्रत्येक स्पर्श स्वयं उनका आह्लादित स्पर्श है ।प्रत्येक भाव रूपी श्वास उन्हीं की श्वासें हैं । प्रत्येक की अंग गंध उन्हीं की सुगंधि है । प्रत्येक वृत्ति उन्हीं की चित्तवृत्ति है ।  प्रत्येक समर्पण स्वयं उनका नित्य समर्पण है । अनन्त नेत्रों में समा वे ही तो निहार रही अपार प्रेम से निज प्यारे को । अनन्त भावपूरित वाणी उन्हीं के ही तो हृदयोद्गार हैं । उन अनन्त महा सिंधु का नन्हा सा कण बिंदु हैं हम । उनसे पृथक हमारा कोई अस्तित्व ही कहाँ है ।एक ही सूर्य अनन्त जलराशियों में प्रतिबिंबित हो रहा है । परंतु सभी प्रतिबिंब भिन्न रंगों के भिन्न रसों से भरे हुये होकर भी एक ही ।
प्रियतम को नित प्रेम सो भाव सों निहारती अँखियाँ क्या मेरी हैं प्यारी ..न । वो पुलकित द्रवित हृदय जो पिघल पिघलकर श्याम के रोम रोम में समा जाने को अकुलाता है क्या मेरा है ...न । आपकी ही अनन्त सत्ता का अणु हूँ स्वामिनी । जैसे अनन्त आकाश का कोई बिंदु । क्या उन्हें मुझसे कोई सुख है प्यारी ....न । ये सुख भी तुम्हारी वस्तु है ।यहाँ वहाँ न जाने कहाँ कहाँ हो तुम प्यारी ।समस्त को अपने हृदय में समेटे अपने हृदय को समस्त में बिखेरे । न जाने कितने रंगों से अपने प्रियतम को नित्य रंग रही हो । न जाने कितने रूपों से रसपान कराती हुयीं उन्हें । न जाने कितने पात्रों में स्वयं को भर लिया प्यारी । अणु अणु कण कण केवल तुम हो श्री स्वामिनी । हे किशोरी केवल तुम्हीं हो प्यारी जू केवल तुम ही केवल तुम ......

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...