Skip to main content

श्री विग्रह साक्षात्

शरणानन्द जी से जब कोई पूछता की आपको दर्शन हो नही पाते तो क्यों बिहारी जी के नित्य आते है ?
तब वें कहते कि अरे मुझे नही दिखता पर इन्हें तो दिखता है न । यें मुझे देखते है सो आता हूँ ।
श्रद्धा असीम हो  । प्रश्न वत् नहीँ । हम भी दर्शन करते है । पर देख कर भी किंचित् सन्देह का गुबार भीतर बन जाता है । वस्तुतः अधिकतर हम दर्शन या मिलन नहीँ कर परीक्षण करते है । अगर किसी को साक्षात् अनुभूत् हो । कोई बात ही कर रहा हो तो लगता है कि ओवर एक्टिंग है क्योंकि हमे नहीँ हुआ ऐसा । यानि हम परीक्षा लेने गए कि क्या सच में ईश्वर विग्रह भाव से है ?
सभी दिव्य श्री विग्रह साक्षात् ही है । परन्तु हम मानेंगे नहीँ कारण इतनी सहजता से हमें ईश्वर को पाना ही नहीँ है । श्रम करना है ।
विस्तृत दृष्टि से देखे तो सारा श्रम उस असीम सत्ता का ही है । राधारमण सामने हो और कहा जाये कब मिलोगे यें दुर्भाग्य है हमारा । पूर्व में सभी श्री विग्रह सेवक से बातें करते थे । आज भी करना चाहते है ।परन्तु हमारी पूर्व निर्धारण नीती बीच में है । हम एक झलक निहार आगे चल देते है । वो देखे धीरे धीरे नित्य देखे उन्हें लगे कि हाँ मेरा है । उतना सब्र नहीँ । अतः अध्यात्म और प्रेम संकल्प विचार हीनता चाहता है । जब तक विचारों का गुच्छा भीतर है । चेतन मुर्त और मुर्त चेतन प्रतीत होगा और यें ही अविद्या है या कहो कि माया ही है ।
कोई कहे कि केवल विग्रह में क्यों वे सर्वत्र ही तो है । जी हाँ सर्वत्र है ; परन्तु अनुभूत् की पूर्णता कहाँ ? रस पूर्ण वृक्ष में है फिर फल ही क्यों ?और फल से भी केवल रस ही क्यों ?
ऐसे रसिक भी हुए है जिन्होंने केवल फल न खा कर डालियाँ ही चूस कर जीवन जिया ; उनके लिए सर्वत्र ही है पूरा वृक्ष ईश्वर हो गया । जब तक हम फल ही खाना चाहे कितने ही निर्गुणता के नारे हो सगुण को केवल सीधा रस का लालच भीतर है ।
श्री विग्रह ; साक्षात् है ; केवल दृष्टि दोष है । हमारी बीमारी है । एक बार श्री विग्रह के सन्मुख उन्हें साक्षात् पाना चाहे । किंचित् क्षण संसार चला जायेगा  और  शरीर पूर्ण रस में नहा उठेगा । परम् रसिक सन्त और श्री विग्रह दर्शन के नियम वस्तुतः इसी भाव से है कि वे यहीँ है सो मौन रहे । धीरे बोले । अग़र हम ने साक्षात् मान ही लिया और कृपासागर ने साक्षात् मिलन कर ही लिया तो स्वतः सभी नियम हो जाएंगे । न हम उनके सन्मुख किसी से बात करेगें न जोर से बोलेगे । न किंचित् भीतरी उठापटक ही होगी ।
बहुत से लोग आस्तिकता के चोंगे में केवल जिज्ञासु रह जाते है । जीवन भर यहीँ प्रश्न यहाँ वहाँ कहते है कि ईश्वर कहाँ है ? कैसे मिलेंगे ?
आप कितने ही बड़े खोजी हो जाये परन्तु यहाँ चोर भी बहुत सरल होकर भी परम् ही है । सन्मुख होंगे ! भीतर के घर में होंगे पर मौन होंगे !
कभी कभी स्वयं आपके संग ईश्वर खोज रहे होंगे ! परन्तु स्वीकार्य न होंगे । और इस लुका छिपी का सारा खेल जब ही पूरा होगा जब हम कह दे कि मैंने आपको देख लिया अब न छिपो । बल्कि अब सब छिप गया आप ही हो । तब तक खेल है बस । प्रथम घोषणा हमारी हो कि मान लिया आप हो । यहीँ हो । अभी हो । सदा हो । सर्वत्र हो । तब ईश्वर जो किसी के लिए सदा अदृश्य है हमारे हेतु सदा प्रगट होंगे । श्यामाश्याम सत्यजीत तृषित ।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...