Skip to main content

भगवान की शक्तियां पद भाई जी

श्रीराधा श्रीकृष्ण नित्य ही परम तव हैं एक अनूप।
नित्य सच्चिदानन्द प्रेमघन-विग्रह उज्ज्वलतम रसरूप॥
बने हु‌ए दो रूप सदा लीला-रस करते आस्वादन।
नित्य अनादि-‌अनन्त काल लीलारत रहते आनँदघन॥
कायव्यूहरूपा राधाकी हैं अनन्त गोपिका ललाम।
इनके द्वारा लीला-रस-‌आस्वादन करते श्यामा-श्याम॥
कृष्ण, राधिका, गोपी-जन-तीनोंका लीलामें संयोग।
एक तव ही, तीन रूप बन, करता लीला-रस-सभोग॥
परम तव श्रीकृष्ण नित्य हैं अनुपम सत्‌‌-चित्‌‌-‌आनँदघन ।
सत्‌‌ संधिनि, चित्‌‌ चिति, आह्लादिनि है आनन्दशक्ति रसघन॥
ह्लादिनि स्वयं ‘राधिका’, संधिनि बनी नित्य ‘श्रीवृन्दावन’।
बनी ‘योगमाया’, चिति करती रसलीलाका आयोजन॥
राधा स्वयं बनी हैं व्रजमें गोपरमणियाँ अति अभिराम।
लीला-रसके क्षेत्र-पात्र बन, यों लीलारत श्यामा-श्याम॥
ब्रजसुन्दरी प्रेमकी प्रतिमा, कामगन्धसे मुक्त, महान।
केवल प्रियतमके सुख-कारण, करती सदा प्रेम-रस-दान॥
लोक-लाज, कुल-कान, निगम-‌आगम, धन, जाति-पाँति, यश, गेह।
भुक्ति-मुक्ति सब परित्याग कर करतीं प्रियसे सहज सनेह॥
इन्द्रिय-सुखकी मलिन कामना है अति निन्दित कलुषित काम।
मोक्षकाम-कामी न्नँचे साधक भी नहीं पूर्ण निष्काम॥
काम सदा तमरूप, अन्धतम नरकोंका कारण सविशेष।
प्रेम सुनिर्मल हरि-रस-पूरित परम ज्योतिमय शुभ्र दिनेश॥
जिसको नहीं मुक्तिकी इच्छा, जिसे नहीं बन्धनका भान।
केवल कृष्ण-सुखेच्छा-हित जिसके सब धर्म-कर्म, मति-जान॥
ऐसे गोपी-जन-मनमें लहराता प्रेम-सुधा-सागर।
इसीलिये रहते उसमें नित मग्र रसिकमणि नटनागर॥।
इसमें भगवान की शक्तियो की बात भाई जी कहे है ।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...