Skip to main content

रसलम्पट लीला , मृदुला जु

तनिक रस पवाय दे न री ............तनक तोरे अंगन को छुयी लूं कहा !! हाय मोरे नैनन हटें ही नाय री तोरे रसीलो मुख ते .......कैसों रसभरी अंखियाँ हिय मेरो डूबो जा रयो री .......नेकहूं सौं रस ...........कैसों मनुहार ...कैसों लाड ....और कौन !अरे वही रसलम्पट अपनो  ।नित नवल चपलता ...नित नवल चातुरी ......प्यारी को रस पीवन हित .....नित नव माधुरी केलि .........कहा करि रहे हो ! प्यारो कूं निज कुचमंडल के निकट करन बढाते देख तनिक रोष भरि पूछत प्यारी जू । अरे नाय नाय प्यारी जु ! हौं तो या मधुकर को उडा रयो हूँ करन ते जो तोरे अति मधुमय कलसन की भीनी भीनी सुंगध ते या को कमल समझ रसपान को ललचाता आ गयो है ..............संपूर्ण निकुंज सखियों की खिलखिलाहटों ते गुंजायमान होई गयो ............वारी जावें तोरी चातुरी पे लम्पट !...........हमें तो इहाँ कोऊँ भ्रमर नाय दीख रयो .......या कह भौंहन चढाई लीनी  एक सखि ने ........अरी तोहे नाय दीख रयो होगो , पर मोहे तो साफ साफ एक बडो सो कारो सो रसलोभी रसलंपट भ्रमर सामने ही दीख रयो जो मोरी भोरी लाडली के अगंन कूं ही कमल समझ मंडरा रयो है ताई पर ........या सुनि सबरी सखियाँ हंसन लाग रहीं ......पर जे रसचोर चुपके चुपके नैनन ते ही रस पी रयो निज रसकुंड को ...........

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...