Skip to main content

राधा तत्व श्री श्याम पिया , mridula ju

राधा तत्व श्री श्याम पिया

प्यारी सखी कछुक कहूं तोसे अपने हिय की ॥ सब जगत गावे कृष्ण तत्व श्री राधा , पर जानत है मोहे क्या लागत है । मोहे लागत राधा तत्व श्याम हैं । जानती है राधिका के परम प्राणों का परम सार तत्व विग्रह ही तो कृष्ण नाम लीला वपुः है री । राधा के महाभावरूपी हृदय के महासार का परम तत्व है कृष्ण ॥ अरी सखी क्या कहूँ तो से राधिका का गहनतम् परम अंतरंगतम् रूप ही तो है श्यामसुन्दर ॥ जगत् तो राधा को देखे परंतु राधा जब स्वयं को निरखना चाहे तब देखे मनहर रूप को । अरी पूर्णतम् राधा जो देखन चाहो तो देखो उस नीलमणि को ॥ कहने लगता है उस हँसिनी का रोम रोम ... क्या देखोगे राधा में देखो उस विधुवदन को । क्यों नहीं देखते उस कोटि कोटि राधा सार विग्रह जीवन मणि महाप्राण को ॥ राधा में राधा नहीं पा सकोगे राधा को जानना है तो देखो न राधा के प्राण तन्तुओं से बने हुये उस प्राण कुंवर को । राधा में संपूर्ण राधा नाहिं है वह तो है कहीं और ही ,छिपी भी और प्रकट भी । स्वयं को पूर्ण पाती भी वहीं ।बस वही नील इन्दीवर कलेवर ही तो पूर्णता है राधा की ॥

संगिनी पियरँगिनी रँगी रहत पिय प्राणन
जिन पिय प्राण हूँ बसत है , सरवर छुपत रूप अरविन्द तहाँ खिलत है

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...