Skip to main content

आहा .....री सखी बडों सुख पिय निरखन में. , Mridula ju

आहा .....री सखी बडों सुख पिय निरखन में

हां री मेरी प्यारी सखी बडा ही सुख है री प्यारे को निरखने में । तू कभी निरखी है उन्हें । कभी देखा है उन कोटि कोटि  प्राण सुकोमल नवल नवघन सुंदर ललित किशोर को अपनी प्राण संजीवनी प्रिया को भावमय प्रेम पूरित नेत्रों से अनवरत निहारते हुये । आह री ......देख तो जरा उनके मुखकमल का हास्य देख तो जरा सखी उन प्रफुल्लित कमल लोचनो का विलास देख तो तनिक उन मधुर अधरों का विकास । हां री सखी यही तो जीवन है अपना उनका सुख । देख न प्यारी तू देखती काहे नहीं मोहे तो ऐसा लागे कि मेरा जीवन ही उनके सुख पर टिका है री । उनका सुख ही तो मेरे प्राणों की मात्र संजीवनी है । जब वे अपनी प्राण संपदा को निर्निमेष नेत्रों से निहारते हैं तो इन प्राणों में चेतना का प्रवाह होने लगता है । उन्हें देख यू लागे है कि जैसै उनके कमलदल लोचन मधुकर होकर अतल रस सिंधु में डूब गये हैं । जी चाहता है कि वे नयन मधुकर कभी न निकसे रससागर से सदा यूं हि निमग्न रह कर निमग्न रहें । प्यारी सखी कैसै कहुं तुझसे कि क्या चाहता ये हृदय । जानती है ये श्वासें क्यों चलती हैं क्योंकि वे सुखी हैं उनका सुख ही तो हमारे प्राणों की डोरी है री ॥ देख तो तनिक अपने प्राणों को अपने प्राणों को निरखते हुये । देख तो री ......।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...