Skip to main content

प्रेम .....निष्काम अथवा सकाम , मृदुला जु

श्री राधा

   प्रेम .....निष्काम अथवा सकाम

निष्काम प्रेम ....॥ प्रेम कभी निष्काम हो सकता क्या ॥ प्रेम तो एक ऐसा समुद्र है जिसमें नित्य नवीन कामनाओं की लहरें प्रकट रहतीं हैं ॥ यदि प्रेम रूपी सागर में कामना रूपी लहरें उदित ना होंवें तो उस प्रेम सिंधु की समस्त आकर्षणता ही समाप्त हो जावेगी । ये कामना रूपी तरंगे ही तो सौन्दर्य हैं इस सिंधु की ॥ शांत सागर शांति का अनुभव करा सकता है परंतु आनन्द का नहीं ॥ इस सिंधु की समग्र रसमयता इसकी अनन्तानन्त कामनाओं रूपी सुंदर लहरों में ही तो निहीत है ॥ परंतु कामना और प्रेम तो दो विपरीत तत्व कहे जाते न ॥ कामना अर्थात् काम अर्थात् अंधकार और प्रेम निर्मल उज्जवल प्रकाश ॥ तो फिर इन दोनों विपरीत तत्वों की संयुक्त स्थिति की बात कैसै ॥ वास्तव में इन दोनों के स्वरूप में ही इसका कारण छिपा है ॥ कामना अर्थात् काम तब तक काम है जब तक वह स्व सुख के लिये है । जैसै ही उसका विषय स्व से हटकर प्रेमास्पद श्री भगवान् हो जाते हैं वह प्रेम संज्ञावाचक हो जाता है ॥ अर्थात् जब तक किसी प्रिय से अपने लिये सुख की चाह है वह काम है और प्रेम राज्य में इसे प्रवेश नहीं , परंतु जब प्रिय से प्रेमास्पद की सेवा की उन्हें सुख पहुँचाने की लालसा जगे तो वह प्रेम का पदार्पण है जीवन में ॥ जो कुछ भी हमें प्रिय लगता था अथवा लगता है अब उसी से प्रियतम की सेवा करनी , उन्हें समर्पित करनी वह वस्तु , तो यह प्रेम का ही प्रकाश है ॥ प्रेमी कभी कामना रहित होता ही नहीं , हो ही नहीं सकता ॥ उसके हृदय में तो अपने प्यारे को सुख देने की उनकी सेवा करने की अनन्त कामनाएँ सदा लहराती हैं ॥ तत्सुख स्वरूप है ना प्रेम का तो तत्सुख की व्याकुलता कैसै प्रकट होगी कैसे पूर्ण होगी , कामनाओं के रूप में ही तो ॥ कैसै सुख दें उनको कैसै सेवा करें बस यही इन कामनाओं का स्वरूप होता ॥ हृदय में प्रेम है परंतु प्रियतम सेवा की कामना नहीं तो प्रेम गाढ नहीं हुआ अभी ॥ जब सेवा की अति व्याकुलता होवे तो अर्थ है कि प्रेम उन्नत हो रहा है ॥ प्रेम की उच्च अवस्था पर निष्कामता और प्रेम का कोई संबंध ही नहीं है ॥ परंतु हां यह निष्कामता प्रेम की नींव अवश्य है क्योंकि जब तक संसारिक सकामता से मोक्ष सकामता से मुक्त नहीं होंगे तब तक ये कामनाएँ प्रकट हो ही नहीं सकतीं ॥ तो इस परम दिव्य कामनारूपी प्रेम के पदार्पण के लिये पहले सकामता से मुक्त हो निष्कामकता तक पहुँचना अवश्यंभावी है ॥ प्रेम का प्रारंभ भले ही निष्कामता से हो परंतु पूर्णता परम कामनाओं से ही होती है ॥ ये अनन्त रसमयी लालसायें कामनाएँ ही तो हैं युगल की परस्पर के सुख के लिये जो निकुंज लीलाओं के रूप में प्रेम के परम उज्जवलतम स्वरूप को प्रकाशित कर रहीं हैं ॥ समस्त मंजरियाँ सहचरियाँ सखियाँ श्री युगल की परस्पर सेवा भावनाओं की साकार मूर्तियाँ ही तो हैं ॥ उनके प्रेम स्वरूप चित्त की अनन्त प्रेममयी सेवामयी रसमयी वृत्तियाँ ही तो सेवा में लीन हैं इन निकुंज परिकरों के रूप में ॥ तो जब प्रेम के मूल उद्गम सिंधुओं की चित्त वृत्तियाँ सुखदान की , सेवा की कामनाओं का साकार स्वरूप हैं तो भला प्रेम निष्काम किस प्रकार होगा ॥ बस कामनाओं का स्वरूप भिन्न है ॥ स्व के लिये नहीं वरन् प्यारे के लिये प्यारी के लिये युगल के लिये ॥

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...