Skip to main content

प्रिय की प्रीति की बात , संगिनी जु

"प्रिय की प्रीति की बात सुनि हिय में होत हुलास
दासी जहाँ लगि प्रिया की ह्वै रहे तिनके दास"

वन उपवन में विहरते श्यामा श्यामसुंदर जु की वृंदा सखी ऋतु पुष्परागों व घनदामिनी से अपने प्राणप्यारों के भावों का श्रृंगार कर चुकी जिन्हें श्यामसुंदर श्यामा जु के अनुराग अनुकूल बताकर अपनी प्रियतमा के ही आधीन बताते हैं तो अब श्यामा जु भला कैसे ना अपने प्रियतम के सुखहेतु सदा रसनिमीलित अपनी सखियों की दासता ना सुनातीं।

श्यामा जु के प्रत्येक अंग में एक एक कर हर सखी अपने हाव-भाव बताती प्रिय श्यामसुंदर की भुजाओं की श्रृंगार श्यामा जु का रतिरूप बन समाने लगती है।श्यामसुंदर एकटक इन सखियों के श्यामा जु में रतिरस बन समाना निरख कर प्रेम प्रवाह में बह रहे हैं और इनके प्यासे दृग दास बने संग संग रसदेह पर गमन करने लगते हैं।

श्रीयुगल की परस्पर निहारन को निहारती सखी हर भाव को संजोकर पलकों में पुतलियों का श्रृंगार करना चाहती है पर वह स्वयं रतिरस से अति व्याकुल हुई श्यामा जु के चरणों को सहलाती एक गहन स्पंदन लिए वहीं लीन हो जाती है और तब आरम्भ होता है एक एक कर श्यामा जु के सभी अंगों का रति श्रृंगार प्रिय के अर्पण होने के लिए।

क्रमशः
जयजय श्रीयुगल  !
जतजय वृंदावन  !!

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...