Skip to main content

स्फुरिणी मिलन रैना , संगिनि जी

घनघोर काली रतिया
गहरी हल्की सी चाँदनी
सुनहरी चंदा को गोलाकार घेरे चंदा का आला जैसे प्रियतम
श्यामसुंदर की प्यासी निगाहों ने श्यामा जु की अद्भुत सुंदर रूप
माधुरी को घेर रखा हो और तनिक छन छन कर बिखरती चाँदनी
श्यामा श्यामसुंदर जु की मिलित सुनहरी कालिमा की मनोरम
आभा हो।अद्भुत रस चंद्राकार प्रियालाल जु कुछ संकोचित से
बिराजे हैं कि यकायक स्यामघन घिर आते हैं।यह स्यामघन कोई
और नहीं अपितु श्यामसुंदर ही हैं जिनकी रसतृषा तीव्र हो चुकी है
श्यामा जु को स्वयं में भर लेने के लिए।लजाती गौरवर्णा श्यामा जु
भी सुनहरी दमक लिए रस से सराबोर चटक रहीं हैं दामिनी सी
स्वयं को स्यामघन से एकरस हो बह जाने के लिए।आसमान में
घिर आए घन चंदा को अपने आगोश में लेने को रसातुर जिससे
चाँदनी छिटक कर यहाँ वहाँ सितारों के रूप में बिखर रही और
उनमें से टिमटिमाती रसधमिनियाँ सखीरूप इस अनोखी रस
करावली में डूबती संगीतमय जैसे झिलमिला रही हैं।

जय जय श्रीयुगल सरकार जु की !!

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...