Skip to main content

पिया न आवे

पग से लिपटी रहूँ श्यामा जु संग
झांझर का नुपुर बन संग नाचती रहेय
नित प्रति प्रेम केलि विलास रमण करेय
सखियन के सेवा रस को शीश धरेय
श्री जी सामीप्य सानिध्य रस में प्रीतरस में कलकल भये
कछु भाव सेवा से युगल अधरन पर मुसुकानी होय
ऐसो आशिष सखीयन कुँजन को पावत रहेय

पिया न आवे जब तक मानस करवो भरनो है
प्यास हिय न बुझे तृषित ही रहणो है
मुख माधुरी निहारत ही अमृत रस पीनो है

तृषित का होवे सारो जग पूछत डोले
नारी से आज पूछ ल्यो जल चन्द पे काहे ढोले

पतितन को पति जो पावे
एकहु दिन न चरु भर खावे
हिय पीर नित नव दरस प्यासी
बाट निहारत सुहागन भई सन्यासी

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...