Skip to main content

युगल एकत्व , मृदुला जु

युगल एकत्व

कितने कोमल हो तुम प्राण निधि हृदय निधी जीवन निधी .....॥ क्या कुछ वस्तु है ऐसी सृष्टि में मोहन जो तुम्हारे योग्य हो ॥ कुछ भी ऐसा जो स्पर्श कर सके तुम्हें और उस स्पर्श से सुख हो तुम्हें ! हाँ है न प्रियतम मेरे ....केवल ऐक ही तो है जो तुम्हें सुख लाभ करातीं हैं तुम्हारी चिर संगिनी नित्य संगिनी ॥ तुम्हारी प्राण संजीवनी तुम्हारी अपनी राधा ॥ कौन हैं राधा.... ओह ये तो प्रत्येक भावमय हृदय में खिलने वाली तुम्हारी प्रीति है प्यारे ॥ यही प्रीती तो तुम्हारा सुख है प्यारे ॥ तो क्यों न इसी प्रीति से श्रृंगार करुँ तुम्हारा ॥ हृदय भाव सा सुकोमल कुछ है ही नहीं अन्य क्यों भला ...अरे यही तो हैं न तुम्हारी प्रिया रस सिंधु की कोमल रस लहरियाँ ॥ तो आओ प्रियतम हृदय रस से सजाऊँ तोहे ॥हृदय के रस को ही कर में लेकर प्यारे तुम्हारे रसित नयनों में अंजन सा आंज दूँ ॥ हृदय रस को ही पुष्प माल बना तव उर पहना दूँ ॥ हृदय रस को ही सर्वांग पुष्प आभूषण कर धारण कराऊँ ॥ इन तिरछे चरण पल्लवों में पहना दूँ यही आत्म स्वरूप ॥ राधा अर्थात् तुम्हारी प्रीती ही तो लिपटी है पीताम्बर बन तुमसे ॥ वही तो उत्तरीय हो भूषित कर रही तव हृदय पटल को ॥ पर क्या बस यहीं है वो अरे नहीं नहीं देखो तो तनिक वो तो तुम्हारे रोम रोम से छलक रही झलक रही ॥ कहाँ नहीं है वह ॥ नयनों में प्रेम बन बसी हुयी वह प्रेम रस सी बरस रही है ॥ अधरों को रससिक्त किये हुये मुस्कुरा रही है ॥ अरे तुम्हारे तो रोम रोम में वही परिलक्षित हो रही है ॥ ना प्यारे तुम्हारा तो रोम रोम बना ही वा से है ॥ प्रियतम तुम्हारी तो दृष्टि ही राधा है प्यारे अरे दृष्टि ही नहीं तुम्हारी मुस्कान भी वही अरे तनिक देखो तो तुम्हारी अंग सुंगंधि भी तो वही ....न न तुम्हारा स्वर भी कहाँ तुम हो प्यारे ...ओह ये महारसमय पावन स्पर्श कौन है प्रियतम अरे ये भी तो वही है ॥ तुम्हारा अद्भुत सौंदर्य बन वही तो त्रिभुवन को मोहित कर रही है प्यारे ॥ वही तो मोहिनी है तुम्हारी श्यामसुन्दर तुम्हारी श्यामा ॥ कान्ह तुम कहाँ हो प्रियतम मुझे तो केवल वही दिख रही है ॥ क्या ये तुम हो या वह है प्यारे .....॥
तृषित

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...