Skip to main content

वेणु माधुरी भाव नोट्स 1

वेणु मूलतः श्रीप्रिया का श्रंगार है
वह श्यामसुन्दर को सखियों द्वारा मिला है ।
हित सखी है राधा किंकरी ।
निभृत स्थिति में प्रत्येक श्रंगार कंकरियां सुरक्षित रखती है । भगवान शिव के ध्यान में श्री यूगल का उत्कर्ष मंजरित्व प्रकट है । अतः दिव्याभूषण का रक्षण वह ही करते है । मंजरी रूप ।
श्रीप्रिया वेणु से अति विभोरित है क्योंकि वह उन्हें श्यामसुन्दर की अन्तः वासी प्रिया जानती है । श्याम सुंदर वेणु से अति प्रेम करते है क्योंकि वह श्रीप्रिया की सौरभता और माधुर्यता में ही डूबी हुई रहती है । वस्तुतः वेणु ऐसा ही रहस्य है । वह युगल के प्रेम की उपासिका है । हित परस्पर । तृषित ।

समस्त भावों की सुधा श्रीप्रिया है अतः किंकरी , मंजरी , सहचरी भाव की मूल धरा भी वही है । यह भाव सम्पूर्णता से उनमें सदा है । कोई भाव श्रीप्रिया सुधा से भिन्न हो ही नहीँ सकता । तृषित

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...