Skip to main content

लाडिली जु का अनुसरण से सरस अतिरसमय क्या होगा ?

लाडिली जु का अनुसरण से सरस अतिरसमय क्या होगा ?
परन्तु प्रियाप्रियतम  , की सेवा में निर्विकल्प संलग्न होना ही यहाँ आतुर सेवक का धर्म है ।
जीवन उपार्जन  , जीवन के संकट तो लोक देवता ही क्या , भुत प्रेत तक दूर भी कर सकते है , बढ़ा भी सकते है । भौतिक जीवन को व्यवस्थित करना युगल का काम नहीँ । यह तो कोई भी विभाग कर सकता है ।
कहने को लाखों करोड़ों अनुयायी मिलते है ।
फिर भी स्व रस , स्व आनन्द हेतु । और यह स्वरस स्वानन्द भी कही भी सिद्ध हो सकता है ।
सभी धर्म , क्षेत्र , विभाग , लोक , आदि से अतीत युगल तत्व और वृन्दावन तत्व क्या कहता है ? क्या चाहता है ? परम् ब्रह्म का यह स्वरूप इतना विशेष क्यों है ? क्या यहाँ अन्य स्वरूप से भिन्न है यह कोई नहीँ सोचता ।
सत् चित् आनन्द की प्राप्ति भी बिना श्यामाश्याम होती है , इससे भी गहन है यह रस ।
क्या है वह , वह है यहाँ ईश्वर अपनी अह्लादिनी संग स्वयं आनन्दित है ।
यहाँ सृष्टि ईश्वर का स्व आनन्द हेतु है  , वह भी अपनी स्वरूपभुता आराध्या धारणा आत्म प्रकाश आह्लादिनी को भीतर से पृथक् जान कर और उनसे भी अन्य अन्य स्वरूप की आवश्यक उत्पति । गोपी भाव से ।
यह यहाँ ही विशेष है , परम् रसानन्द मय स्वयं भगवान । और उनकी रस तृषा की सिद्धि में रस पथिक । स्व की नहीँ परम् की रस तृषा की पूर्ति में । वह है युगल किंकर , मञ्जरी , सहचरी , सेवापरायण चरण दासियाँ । सम्पूर्ण भुवन स्व सुख चाहता है । ईश्वर के सुख के लिये वृन्दावन कुँज निकुँज और निभृत निकुँज है , वहाँ नियुक्त रस किंकर श्री जी की ही अंशभूता है , पृथक् नहीँ । और अपने प्रिया प्रियतम् के रस वर्धन का सञ्चार ही उनका जीवन है ।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...