Skip to main content

हे स्वामिनी

अद्भुत सुमिरन
हे स्वामिनी !
हे भामिनी !
मृदु बोलिनी !
हे किलौलिनी !
हे श्यामप्रिया !
हे मधुरिमा !
हे राधिके !
हे आराधिके !

हे स्वामिनी !
हे भामिनी !
रस विस्तारणी !
जग तारणी !
हे मधुप्रिया !
हे प्राणप्रिया !
हे रस वर्षिणी !
हे हर्षिणी !

हे स्वामिनी !
हे भामिनी !
हे कीर्तिसुता !
हे जगतप्रिया !
हे कामाक्षी !
हे मीनाक्षी !
हे कुंजिनी !
हे आन्दिनी !

हे स्वामिनी !
हे भामिनी !
हे रस रँगिनी !
हे सरस अंगिनी !
हे वृषभानुजा !
हे हरिप्रिया !
हे तरंगिणी !
हे रास रंगिणी !

मेरी राधिका !
मेरी आराधिका !
मोहे शरण लीजो मेरी स्वामिनी
अनाथ को सनाथ कीजो मेरी स्वामिनी
चरणन सेवा दीजो मेरी स्वामिनी
शरण पड़ी रख लीजो मेरी स्वामिनी

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...