ऐसी कृपा करो श्री राधे सदा मैं ब्रज में
बसा करूं।
चुन चुन के श्रंगार बनाऊं तुलसी पत्र की
माल बनाऊं,
यमुना जल पखार के नित मैं कुंजन बसा करूं।
सब भक्तन को शीश नवाऊं ब्रजवासिन की
जूठन खाऊं,
प्रिया प्रीतम के यश को गाऊं यही मन
चाहा करूं।
नंदगांव बरसाने जाऊं भानु खर में मल-मल न्हाऊं,
गहवर वन और खोर सांकरी रज तन लसा करूं।
गोवर्धन परिकरमा लगाऊं मानसी गंगा गोता लगाऊं,
स्वर्ग लोक वैकुंठ न जाऊं चरणों में बसा करूं।
श्यामा-श्याम के चरण मनाऊं सखियों को नित शीश
नवाऊं,
'कृष्णानंद' भक्ति वर पाऊं युगल छवि लखा करूं।
ऐसी कृपा करो श्री राधे सदा मैं ब्रज में
वास पाऊं।
॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...
Comments
Post a Comment