Skip to main content

प्रेम के विषय कृष्ण

Jai shree krishna
✅ प्रेम के विषय - श्री कृष्ण ✅

▶ दो बात हैं : एक है विषय, दूसरा है आश्रय
▶ प्रेम के एकमात्र विषय हैं - श्री कृष्ण, दूसरा कोई है ही नहीं

▶ अर्थात प्रेम यदि हो सकता है, तो कृष्ण से ही हो सकता है. = विषय
▶और जो प्रेम करता है, वह है आश्रय = राधाजी , आप, हम, अनेक संत, भक्त.

▶ कृष्ण के अतिरिक्त यदि हम किसी से प्रेम करते हैं तो शास्त्र कहता है कि
▶वह प्रेम है ही नहीं, हो भी नहीं सकता, क्योंकि प्रेम के एकमात्र आश्रय कृष्ण ही हैं
▶ ठीक वैसे जैसे मिटटी के बिना 'मिटटी का बर्तन' बन ही नहीं सकता,
▶ मिटटी के बिना बनेगा तो वह 'मिटटी का बर्तन' नहीं होगा.

▶ तो फिर हम माता-पिता , भाई - बहिन या पति - पत्नी या
▶ लड़का - लड़की से जो प्रेम करते हैं, वह क्या है ?

▶ वह प्रेम नहीं ; 'काम' या कामना है, इसीलिये ऊपर लिखे ये समस्त प्रेम टूट जाते हैं, और
▶ कृष्ण से यदि प्रेम हो जाय तो आज तक किसी का न टूटा है, न टूटेगा

🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...