Skip to main content

लली निरखै छिप मौहन , प्यारी जु

लाडलीजु वृक्ष की इस अधिक नीची से डाल से झुक झुक,झाँक झाँककर सामने जरा दूरी पर खडै लालजु को देख रही है।जरा सा देख फिर छुप जाती है।सामने लालजु अपनी चिर परिचित त्रीबंकी अदा से खडे है।
अबकी बार जो लाडली जु छुपके पुनः लालजु को देखने लगी तो लालजु दीखे ही नही।एक पल मे लाडली जु ने सामने सब ओर दृष्टि फिरा कर देख लिया।अब लालजु के न मिलने पर लाडली जु अकुलाकर ज्यौ ही पीछे मुडी दो सशक्त भुजाओ ने बाँध लिया इनको,प्रियतम के यू अचानक जाकर आने से  लाडली जु भी बिना लज्जा संकोच किये स्वयं को बिसार दी लालजु के अंक मे....

लली निरखै छिप मौहन।
पुनि निरखै पुनि छुपिहै,ठाडौ बंकी अदा सौहन।
अबकै छिपी नाय दीख्यौ,लली अधीर भई मुडिहै।
पाछै खड्यौ भरी भुजही,प्यारी लाल अंक ढुरिहै।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...