Skip to main content

दै बीरी लगाय रंग रंगीली लाडली,पिय लाल ओरि मुख कीन्ही।

लाडली श्यामाजु प्यारे श्यामसुंदर के लिए बीडा लगाकर उनके मुख मे रखने को तत्पर होती है।रसिक लाल श्री प्रिया जु का अधिकाधिक रस बढाने के लिए नैनो ही नैनो मे कुछ बिनती करते हुए बीडा नही लेते।
तब नयनो मे ही लाडली जु की स्वीकार्यता पाकर लाल जु हसकर लाडली का हाथ पकड उन्हे अपनी गोद मे बैठा लेते है और दोनो परस्पर एक दूसरे के नैनो मे खो जाते है।इसी प्रकार लाडलीजु लालजु के मुख मे बीडा रख देती है।

दै बीरी लगाय रंग रंगीली लाडली,पिय लाल ओरि मुख कीन्ही।
रसिक लाल रस बढावन हित,नैनन सौई कछु बिनती किन्ही।
हसत पकर कर गोद बैठाई,धर नैनन नैन बीरी लीन्ही।
सुन्दर सजीली अद्भुद अरी जोरि,प्यारि जुगल किरपा तक लिन्ही।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...