Skip to main content

लली लाल दुई सेज सजे बैठे , आँचल जु

युगल लाडले निकुंज की इस शैय्या पर ऐसे बैठे है,की सिराहने के दाई ओर लाल जु व बाई ओर लली जु है।दोनो के चरण नीचे लटके हुए पर भूमि को नही छू रहे है।दोनो पैर समांतर नही एक कुछ ऊपर व एक कुछ नीचे है।
लाडली जु जरा टेढी सी बैठी है और लालजु इनकी कमर पर लुढकै से बैठे है।
सामने पुष्प की कुछ पंखुडियाँ पडी है।जिनसे पूरी तल्लीनता,गम्भीरता के साथ लाडली जु कोई आकृति बना रही है।लालजु भी बडे ध्यान से देख रहे लाडलीजु द्वारा बनाई जा रही आकृति,बीच बीच मे कुछ झाँकते हुए से ललीजु के मुख को देख लेते है,नयनो मे न देख पाने पर पुनः अनमने से हो आकृति देखने लगते...
आकृति के पूर्ण होते ही लालजु मुस्कुराकर लली के झुमके की ओर संकेत किये...एक स्वीकृती भरी मुस्कुराहट से लली जु नयन झुका ली।अब लाल जु की बारी,ये चतुर शिरोमणी कैसे यह सुनहरा अवसर छोडते भला।झट से लगे पुष्पो की पंखुडियो से आकृति बनाने और बना दीये नयन।अहा,नियमानुसार लाडली जु को अपने नयनो के संकेत से बताना लालजु ने क्या आकृति बनाई।
लालजु परम प्रसन्न इनको लली जु के नयन सिंधु मे डूबने का मौका जो मिल गया।
लली जु धीरे धीरे सकुचाती हुई सी पलको को उठा रही है।और  लो मिल गये चंद्र चकोर.....
अब,पलक स्थिर हो खुली की खुली है,रस सिंधु बस बाँध तोडने को ही....
एक प्रेम क्रीडा,दो युगल नयनो को अटका गई.....

लली लाल दुई सेज सजे बैठे,लाल लली ढुरै कछु नीकौ।
करत क्रीडा पंखुरी लै कुसुम कौ,लली चित्र गहन हो खीचौ।
मुस्कावत लाल कर नैन कुणडल,बारी लाल लै कुसुमा अहौ।
चपल बनावत हौ लली नैना,हस नैनन लली कौ गहौ।
मंद उठाय नैन लली भारी,अरू चंद्र चकोर दुई मिलौ।
पल न हिरत गिरत दुई पलका,अहा!प्यारी निरखत ही रह्यौ।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...