Skip to main content

मेरो मन बात इती चाहै , भोरी सखी जु

मेरो मन बात इती चाहै ।
तुम बिनु सब सुख विष सम लागैं , लै लै नाम कराहै ।

तोसौं प्रीति बढ़ै अति गाढ़ी , तो बिन और न चाहै ।

निशि वासर नित नेम नाम कौ , नित नव नेह निबाहै ।

भोरी जो करि कृपा विलोकौ , तो कछु कठिन कहाहै ।

***

यह प्रेमी हृदय की वेदना है । दुःख में नहीँ , सुख विष लगे क्योंकि तुम (किशोरी जु ) संग नहीँ ।
प्रीति की गहन स्थिति की यह व्याकुल अद्भुत प्रेमी , प्रेम की गाढ़ता पर यह भावना कि प्रीति बढ़ै ।
राजसिक धर्माधिकारी का पद त्याग यह महाप्रेमी सन्त वृन्दावन की लताओं से लिपटे रोते रहते , कुछ समय तो मधुकरी भी त्याग सेवा कुञ्ज के वानरों द्वारा छोड़े चने के तूतड़े खा कर रहे , रोते हुए । गहन विरह , अति व्याकुल । और रस की प्रगाढ़ता पर अनुभूति अभिव्यक्त हो रही ऐसे जैसे वह प्रेम में अभी है ही नहीँ ।

सब कुछ बदल जात जग माहिं ।
या मन की यह कठिन कुटिलता , कैसेहु बदलत नाहीं ।
...

अपनी कटुता की अनुभूति भी हमें क्यों नही होती ।
"तृषित"

Comments

  1. देखत देखत दिन सब बीते
    तुम अटूट अनुराग की दाता
    हम अजहूं रीते के रीते

    ReplyDelete
    Replies
    1. Radhe radhe ji ..akdm man ki bat kah di. ..
      ..

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...