Skip to main content

काहे तू प्रीत ना करे युगल संग , अमिता दीदी

काहे तू प्रीत ना करे युगल संग !
लिपटत रह्यो जग में बन भुजंग !!

विषयन को रस तोहे अति भावै !
युगल को रस तेरो हिय ना आवै !!

ऐसो ही सड़ेगो विषयों की अग्न में !
मन नाय लगायो कबहुँ भजन में !!

मन में युगल प्रीति होवै तो पीर उठै !
प्रेम फल छाड़ तू खावे विषय झूठै !!

एक दिवस ऐसो प्यासो ही मरेगो !
विषयन छोड़ युगल में मन न करेगो !!

जन्मों की पीड़ सब भूल दीन्हीं झूठी रे !
भोग वासना से तेरी डोरी ना टूटी रे !!

क्षण क्षण प्राणन का कोष तेरो जावै रे !
एक क्षण भी मन ना युगल को चाहै रे !!

धिक् धिक् ऐसो जीवन को तेरे रे !
विषयन को संग हुए तेरे बहुतेरे रे !!

जाग मन चित लगा युगल चरण माँहि !
युगल प्रीत बिन जीवन सफल नाँहि !!

जन्मन् ते प्यासो रह्यो प्यासों ही मरेगो !
बाँवरे अबहुँ ना चित् युगल माँहिं धरेगो  !!

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...