Skip to main content

युगल प्रेम भाव भाग 3 , संगिनी

युगल प्रेम भाव -3

"यह वहम है तेरा कि मुझसे जुदा है तू,
बस इतना जान ले इस काफिर का खुदा है तू,
मैंने अक्सर तुझे तुझमें है ढूंढा,
पर आज है जाना मुझमें ही कंही छुपा है तू!!"

ऐ री सखी श्याम ना आए
जिया जर जर जाए
जाए के कहो री सखी
पी बिन नीरस प्राण ना जाए
मिलन का समय बीता
नीरस नीरस सब कुंजन दिशाऐं
नीरस राधिका प्यारी जु का मन
नीरस भया सगरा मधुबन
नीरस आज मयूर कोकिल
नीरस ही बसे सब सखीगण
बाट निहारूं इत उत दौड़े नीरस नयन
रोवत रोवत सूख गई अखियाँ
नीरस आज यमुना जल
नीरस बहे पुरवाई
नीरसता डाल पात छाई
हिलोर सोई नीरस हुई बेल लता सब
मधुरता ना भाए चाँद की
नीरस हुई शीतल चांदनी
मनमोहन श्यामसुंदर ना आए
इत ढूँढूं उत जाऊँ
कित हूं ना मैं सुख चैना पाऊं
निरख निरख श्यामा जु की व्यथा
हृदयुद्गार कौन कू सुनाऊं
बैठ प्रिया जु चरणन में
धीमे धीमे पदकमल सहलाऊं
छूते ही श्यामा जु सिहर गईं
देख मोहे इक नज़र
फिर नयन फेर लई
खोई खोई पावै सखी सुख
ना न कहे ना कहै कुछ
देख लाली की प्रेमवच्छल अखियां
नम नेत्र से सखी मुस्काई
श्यामा जु फिर हुईं सपंदित
मंद मुस्कन दे ढक लई अखियां
रोम रोम कम्पित हुआ
श्याम मिलन को अंग अंग तड़पे
देख सखी के नयनो आंसु एक ढरका
छू कर पदपंकज सरोज निज
श्यामा जु को फिर झकझोर गया
प्यारी श्यामा जु अब बोल उठीं
बोल सखी कब पिया सों तेरा मिलन हुआ
तेरी नम श्वासों के रूदन में श्याम जु का रंग घुला
नयनों के इस अश्रुबूंद में छवि श्याम की क्यों पाऊं मैं
क्यों तेरे छूने से बार बार सपन्दन मुझको हो रहा
जलचर नेत्र अधरों पे मुस्कन
देखा श्याम को कहाँ तूने बता

"कोयलीया कूक के कलेजा करे टूक टूक
दूक दूक दादुर दुखावे प्राण खवे री
सूख सूख पिया बिन पिंजर भयो शरीर
पियु पियु बैन पापी पपीहा सुनावे री
कछु ना सुहावे मोहे मदन जड़ावे आली
देखी के काली घटा घनश्याम याद आवे री"

सुन कर प्यारी जु की आसभरी व्यथा
पहले चुप रही फिर लगा देऊं राधे का मन बहला
कुछ ऐसा श्यामसुंदर जु मुझमें भर दो
हर लूं सारा संताप विरह
धीर बंधा दूं श्यामा जु को
आओ कि आकर जाओ
अधीर वाणी में समा
सकुचा कर कुछ पल बोल उठी
अरी प्यारी मतवारी भोरी राधे जु
क्यों आपने ये विरहन वेश धरा
श्यामसुंदर जु तो हैं कण कण में
इन यमुना जलचरों में
हर डाली हर पाति में
देखो वे इन कुंजों में
मधुबन की हरियाली में
श्यामा श्यामा रहे हैं गा
पुरवाई में चांदनी में
घुल कर देखो दे रहे
तुम्हें प्रेमपूर्ण स्नेह भरा
देखो यहां हैं आपके नयनों में
अधरों से पराग चुरा रहे
हृदय प्रांगण में वंशी बजाते
नृत्य करते दे रहे आपको उत्साह
अरी प्यारी जु
देखो इन सरोवर सरोज में
इन भंवरों में वे ही हैं
देख देख पुलकित होते
इन हंसों की जोड़ी में वे हैं
मयूर कोकिल वे हैं
गा उठें सब गर श्यामा जु
तुम दो इक बार मुस्करा
सब सखियन में भरे पड़े वे
गा दो जो तो नाच उठें वे
देखो मेरी भोरी श्यामा जु
आपकी सुमधुर श्वास में वे
महक बन कर बह रहे
केशों के कुंडल में पवन बन
कपोलों को आपके चूम रहे
नभमंडल के तारों को ला
वे ही तो वेणी और माँग में सज रहे
सावन की घणघोर घटा में
वे ही तो नाम राधे ले लेकर गरज रहे
बारिश की बूंदों में भर कर
देखो श्यामा जु वो बरस रहे
कभी वे चरणन को पखारते
कभी सर्द पवन बौछारों संग
आलिंगन देते लिपट रहे
पीहू पीहू से कोकिल मयूर सा
मधुर गीत वे ही तो गा रहे
लता पताओं की हरीतिमा से
रंग प्रेम के बन वही तो टपक रहे
अरे मेरी प्यारी भोरी जु
आप तड़पो तो वे भी तो
चहुं दिशाओं में भर कर खुद को
आप पर नेह की वर्षा कर रहे
आप जो हंसदो तो श्यामा जु
झूम झूम कर बाहर प्रकृति से आकर
तुरंत आप से वे मिलें
आओ श्यामा जु नम नयनों से भी
सुरख अधरों से लाल प्रेम का रंग झरे
आओ पुकारें श्यामसुंदर जु को
वे तो हैं हम में ही भरे
होने को अवतरित वे
खुद ही इंतजार कर रहे

"मोरे मन में उठी है उमंग रे
ओ मोरा फड़के है बायाँ अंग रे
मोरे मन की मुरलिया पे
हौले हौले सुर घोले घोले
कोई गा रहा
मोरी अटरिया पे कागा बोले
मोरा जिया डोले कोई आ रहा है"

सुनकर सखी की भोली बतियां
श्यामा जु मुस्कराने लगीं
हाँ तू कहती है सत्य
तेरी भोली बातों में श्याम जु के
अधरों की है मिसरी है घुली
कहत कहत प्रिया जु उठकर
हर शै में श्याम जु को
महसूस करने लगीं
जानत हैं वो सखी के विरह दशा
फिर भी वो राधे जु को बहला रही
झुमती गातीं वो रोती सखी के
आकर समक्ष खड़ी हो गईं
सखी पलकें झुका श्यामा जु के
चरणन लगी
बैठ प्यारी जु ने सखी अंक लगा ही ली
अब रोने लगी वो हुई तार तार
हृदय में श्यामा जु उतरने लगीं
बही अश्रुधार नयनों से
श्यामा जु के हृदय लग
विरहन खुद भी बहने लगी
आंसु पोंछ श्यामा जु के
वो खुद अखियाँ भर भर नीर बहाने लगी
बैठा कर श्यामा जु को कदम्ब के पट पर
चरणन को उनके धोने लगी

इतने में श्यामा जु ना जाने कैसे
वंशी हाथ में लिए बजाने लगीं
देख देख सखी श्यामा जु को मोहन को
कण कण से प्रगटाते हुए
हर कहीं मनमोहन श्यामा जु को पाने लगी
हाथ जोड़ वो बैठी है नेत्रों से बहने लगी
इत उत जित देखुं श्याम जु को
संग में हैं राधे जु खड़ीं
पलट कर जब देखा श्यामा जु को
दोऊ एक देह एक प्राण हुए
रूह रूह में समाने लगी
निरख कर श्यामाश्याम जु को एकरूप
अखियों में बसाकर सुंदर छवि
सखी मंद मंद मुस्काने लगी
लीलाधर की लीला न्यारी
हुई दूर सब विरह वेदना
मिलन की घड़ियों को
हृदयांगन में सजाने लगी
आप तो हो संगिनी श्याम जु की
फिर क्यों राधे आप उनसे भिन्न दिखने लगीं
समाई हो रग रग में उनकी
बहती प्रेम बन लाल रंग उनके तनप्राणों में ही
वे देह तो आप मन हो उनका
श्याम श्यामा
और श्यामा श्याम जु को
हर दिशा से मधुर संगीत सा गाने लगी

"तुम सावन की रिमझिम हो,बसन्ती शीत के जैसी,
हर इक लब पे तेरे चर्चे, तु है संगीत के जैसी,
तुम्हें छूकर हवाएँ जब, भी मेरे पास आती हैं,
तेरी खुश्बू मुझे लगती, कान्हा के प्रेमगीत के जैसी!!"

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ छैल छबीलौ, गुण गर्बीलौ श्री कृष्णा॥ रासविहारिनि रसविस्तारिनि, प्रिय उर धारिनि श्री राधे। नव-नवरंगी नवल त्रिभंगी, श्याम सुअंगी श्री कृष्णा॥ प्राण पियारी रूप उजियारी, अति सुकुमारी श्री राधे। कीरतिवन्ता कामिनीकन्ता, श्री भगवन्ता श्री कृष्णा॥ शोभा श्रेणी मोहा मैनी, कोकिल वैनी श्री राधे। नैन मनोहर महामोदकर, सुन्दरवरतर श्री कृष्णा॥ चन्दावदनी वृन्दारदनी, शोभासदनी श्री राधे। परम उदारा प्रभा अपारा, अति सुकुमारा श्री कृष्णा॥ हंसा गमनी राजत रमनी, क्रीड़ा कमनी श्री राधे। रूप रसाला नयन विशाला, परम कृपाला श्री कृष्णा॥ कंचनबेली रतिरसवेली, अति अलवेली श्री राधे। सब सुखसागर सब गुन आगर, रूप उजागर श्री कृष्णा॥ रमणीरम्या तरूतरतम्या, गुण आगम्या श्री राधे। धाम निवासी प्रभा प्रकाशी, सहज सुहासी श्री कृष्णा॥ शक्त्यहलादिनि अतिप्रियवादिनि, उरउन्मादिनि श्री राधे। अंग-अंग टोना सरस सलौना, सुभग सुठौना श्री कृष्णा॥ राधानामिनि ग

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हरिवंश की,जब लगि आयौ नांहि। नव निकुन्ज नित माधुरी, क्यो परसै मन माहिं।।2।। वृन्दावन सत करन कौं, कीन्हों मन उत्साह। नवल राधिका कृपा बिनु , कैसे होत निवाह।।3।। यह आशा धरि चित्त में, कहत यथा मति मोर । वृन्दावन सुख रंग कौ, काहु न पायौ ओर।।4।। दुर्लभ दुर्घट सबन ते, वृन्दावन निज भौन। नवल राधिका कृपा बिनु कहिधौं पावै कौन।।5।। सबै अंग गुन हीन हीन हौं, ताको यत्न न कोई। एक कुशोरी कृपा ते, जो कछु होइ सो होइ।।6।। सोऊ कृपा अति सुगम नहिं, ताकौ कौन उपाव चरण शरण हरिवंश की, सहजहि बन्यौ बनाव ।।7।। हरिवंश चरण उर धरनि धरि,मन वच के विश्वास कुँवर कृपा ह्वै है तबहि, अरु वृन्दावन बास।।8।। प्रिया चरण बल जानि कै, बाढ्यौ हिये हुलास। तेई उर में आनि है , वृंदा विपिन प्रकाश।।9।। कुँवरि किशोरीलाडली,करुणानिध सुकुमारि । वरनो वृंदा बिपिन कौं, तिनके चरन सँभारि।।10।। हेममई अवनी सहज,रतन खचित बहु  रंग।।11।। वृन्दावन झलकन झमक,फुले नै

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... परमानन्द प्रभु चतुर ग्वालिनी, ब्रजरज तज मेरी जाएँ बलाएँ... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... ये ब्रज की महिमा है कि सभी तीर्थ स्थल भी ब्रज में निवास करने को उत्सुक हुए थे एवं उन्होने श्री कृष्ण से ब्रज में निवास करने की इच्छा जताई। ब्रज की महिमा का वर्णन करना बहुत कठिन है, क्योंकि इसकी महिमा गाते-गाते ऋषि-मुनि भी तृप्त नहीं होते। भगवान श्री कृष्ण द्वारा वन गोचारण से ब्रज-रज का कण-कण कृष्णरूप हो गया है तभी तो समस्त भक्त जन यहाँ आते हैं और इस पावन रज को शिरोधार्य कर स्वयं को कृतार्थ करते हैं। रसखान ने ब्रज रज की महिमा बताते हुए कहा है :- "एक ब्रज रेणुका पै चिन्तामनि वार डारूँ" वास्तव में महिमामयी ब्रजमण्डल की कथा अकथनीय है क्योंकि यहाँ श्री ब्रह्मा जी, शिवजी, ऋषि-मुनि, देवता आदि तपस्या करते हैं। श्रीमद्भागवत के अनुसार श्री ब्रह्मा जी कहते हैं:- "भगवान मुझे इस धरात